लखनऊ में चारबाग से नहीं पकड़ पाएंगे बसें, इन जिलों के बस अड्डों की बदलेगी जगह, जाने क्या हैं कारण!

UP News : उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार 16 जिलों के 23 बस अड्डों का कायाकल्प कराने जा रही है. इसको लेकर अब इन बस अड्डों को अस्थाई तौर पर अलग जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इनमें मुख्य बस अड्डों की बात करें तो कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गाजियाबाद के बस अड्डे शामिल हैं. 


You-will-not-be-able-to-catch-buses-from-Charbagh-in-Lucknow-the-location-of-the-bus-stands-of-these-districts-will-change-know-what-are-the-reasons




 यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इस तहसील में चार करोड़ से बनेगा नया विद्युत उपकेंद्र!



कहां पर शिफ्ट होगा चारबाग बस अड्डा?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का चारबाग बस अड्डा भी 2 साल के लिए शिफ्ट किया जाएगा. लखनऊ में चारबाग बस अड्डे को आलमबाग बस अड्डे में शिफ्ट किया जाएगा. इस बस अड्डे से हर दिन करीब 300 रोडवेज बसें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आवागमन करती हैं. 


पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे बस अड्डे!

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा. इन बस स्टेशनों के कायाकल्प में 2 वर्ष का समय लगेगा. पीपीपी मॉडल पर विकसित होने के बाद बस स्टेशनों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. आपको बता दें कि 11 बस स्टेशनों के लिए राज्य सड़क परिवहन की ओर से फर्म खरीद लिया गया है. इसके अलावा बाकी 12 बस स्टेशनों के लिए जल्द ही परियोजना बनाई जाएगी. 



यह भी पढ़े : Balrampur News: राप्ती नदी में कूदा दिल्ली से वापस आ रहा युवक, तलाश जारी!



बस अड्डे अस्थायी रूप से होगें शिफ्ट

यूपी के 23 बस अड्डों को विकसित करने के लिए अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जा रहा है. इन बस अड्डों में नवीनतम सुविधाएं होंगी. इन बस स्टेशनों पर मल्टीप्लेक्स जैसे रिटेल आउटलेट्स होंगे. शुक्रवार को इस मामले में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. 16 जिलों के डीएम और उपजिलाधिकारी इस ऑनलाइन बैठक में वैकल्पिक जमीन पर चर्चा करेंगे.


कौन से 16 जिलें हैं शामिल?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, मथुरा, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, गोरखपुर, अयोध्याधाम, बुलन्दशहर, हापुड़, बरेली, रायबरेली, मिर्जापुर इन जिलों में बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर डेवलप किया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.