देवीपाटन मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 5 अगस्त 2024 को सीएम योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंडल मुख्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और तय समय में ही कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़े : Bangladesh Protest : बांग्लादेश में हिंसा, शेख हसीना ने पीएम पद छोड़ा, जानिए बांग्लादेश में हिंसा की क्या वजह है?
समीक्षा बैठक में बलरामपुर जिलें के प्रमुख मुद्दे
मंडल मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में बलरामपुर जिलें में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ जी सभी विधायकों से प्राप्त की और इन प्रमुख विकास कार्यों को तय समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बलरामपुर जिलें के तीनों विधायकों ने समीक्षा बैठक में बिजली कटौती का मुद्दा सीएम योगी आदित्यनाथ जी के सामने उठाया। इस पर सीएम योगी ने अफसरों को तत्काल दिशा निर्देश जारी करके समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम ने सीएम के सामने कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या तो कई जगह पर बिजली आपूर्ति में बाधा आ समस्याओ से अवगत कराया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू कराने, मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय निर्माण में तेजी लाने व महेशभारी-भैंसहवा रोड का निर्माण कराने की मांग की।
यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर के सूर्यकुुंड में डूबने से युवक की मौत
तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बिजली की समस्या को लेकर विद्युत उपकेंद्र हर्रैया में पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर की जगह दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, बाढ़ की समस्या को देखते हुए जलाशय एवं पहाड़ी नालों में सिल्ट सफाई कराए जाने व तटबंध को मजबूत करने का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया।
उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज उतरौला के नाम से भूमि का स्थानांतरण कराने, क्षेत्र में बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। तीनों विधायक ने जल जीवन मिशन से बिछाई जा रही पाइप लाइन के दौरान सड़कों की खोदाई के बाद मरम्मत कराने की मांग रखी। बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।