कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना हेलीकाप्टर से भारत पहुच गयी है उनका विमान गाजियाबाद में लैंड हुआ है. वही बांगलादेश के ढाका में पीएम आवास के अन्दर घुसें प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है बेख़ौफ़ प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में जश्न मनाते दिख रहे है. हिंसा शुरू होने के बाद से 300 से ज्यादा लोगों की मौत.
सरकार ने देश में कर्फ्यू लगा दिया है.
भारतीय उच्चायोग ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय उच्चायोग ने एडवाइजरी जारी कर भारतीयों को बांगलादेश न जाने की सलाह दी है और साथ ही बांगलादेश में रह रहें भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन न० +88-01313076402 जारी किया है
बांग्लादेश में हिंसा की क्या वजह है?
दरअसल हसीना सरकार ने 2018 में अलग अलग केटेगरी को मिलने वाला 56 प्रतिशत आरक्षण ख़तम कर दिया था. लेकिन इस 5 जून 2024 को हाईकोर्ट ने सरकार के फैसलें को पलटते हुए दुबारा आरक्षण लागू कर दिया विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई 2024 को आरक्षण की सींमा 56 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दी