मंडल मुख्यालय गोंडा में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बलरामपुर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर शहर में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को नये सिरे से बनाए जाने का निर्देश दिया। कहा कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो संबंधित विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करते एफआईआर दर्ज कराया जाए।
यह भी पढ़े : AI Voice Cloning: लोगों को लूटने के लिए स्कैमर्स ने निकाला नया तरीका, इस चीज की मदद लेकर कर रहे शिकार, जाने कैसे करें अपना बचाव!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व वाद के निस्तारण में तेजी लाई जाए। मिशन मोड में राजस्व वादों को निस्तारित किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार पर्याप्त विद्युत सप्लाई दे रही है। ऐसे में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने एक करोड़ से अधिक के लागत की परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक ग्राम में सर्वे करते हुए गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को चिन्हित करते हुए पात्रों को योजनाओं से संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर बलरामपुर जिलें के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।