पिछले दिनों बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली पर तैनात सिपाही उदित पटेल द्वारा हरिहरगंज बाजार में राहगीरों से दुर्व्यवहार, उत्पात मचाने और गाड़ियों में की गई तोड़फोड़ का वीडियो वायरल होने बाद पुलिस अशीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
बीते शुक्रवार को देहात कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी उदित पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें सिपाही द्वारा आटो रिक्शा में तोड़फोड़ और सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिराते हुए वीडियो सामने आया था। बलरामपुर पुलिस द्वारा जब वीडियो की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया।
सिपाही द्वारा की गई इस घटना के कारण पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा किसी की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने या जनता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करने की इजाजत नहीं है। पुलिसकर्मी उदित पटेल के कृत्य को देखते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
सिपाही उदित पटेल ने राहगीरों से दुर्व्यवहार, ई-रिक्शा पर लाठियां क्यों बरसाई और सड़क किनारे खड़ी बाइकों को धक्का देकर क्यो गिराया। इस पर अभी किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale
