Balrampur News : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए आज ही करें आवेदन, अब तक 48 बच्चों को मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जिन बच्चों के सिर से माता-पिता या दोनों में से किसी एक का साया उठ गया है। उनके लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एक बड़ा सहारा है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News : बलरामपुर जिलें के बिजलीपुर में तालाब में उतराता मिला मजदूर का शव




ऐसे निराश्रित बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए जिला प्रोबेशन विभाग में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना संचालित हैं। पढ़ने वाले बच्चों को योजना के तहत प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। बच्चे बाल श्रम व भीख मांगने को मजबूर न हो और शिक्षा से वंचित न रह सके। इस धनराशि से बच्चों के भरण-पोषण व शिक्षा का खर्च वहन किया जा सकता है। अभी तक बलरामपुर जिलें में निराश्रित 48 बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है।


तीन लाख वार्षिक आय तक वाले परिवार कर सकते हैं आवेदन


मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के शुरुआत में एक लाख तक वार्षिक आय वाले परिवार को योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन, चालू वर्ष में अब इसको बढ़ाकर तीन लाख तक कर दिया गया है। ऐसे परिवार योजना का लाभ पाने के लिए विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे परिवार के दो बच्चों को योजना का लाभ दिया जाता है। 18 वर्ष आयु पूरा होने के बाद लाभार्थियों को स्नातक में प्रवेश लेने व मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में डिप्लोमा कोर्स करने पर भी योजना का लाभ मिलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.