Balrampur News : बलरामपुर जिलें के बिजलीपुर में तालाब में उतराता मिला मजदूर का शव

बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर रोड पर स्थित बिजलीपुर मोड़ के पास तालाब में एक मजदूर का शव मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




यह भी पढ़ें : Bahraich communal violence : मुख्य आरोपित समेत 30 को पुलिस ने लिया हिरासत में, एसओ-चौकी इंचार्ज सस्पेंड




नगर कोतवाली के कालीथान गांव निवासी राम स्वरूप उर्फ धर्मेंद्र (35) रविवार की सुबह दस बजे घर से निकले थे। इसके बाद से वापस नहीं घर लौटे। शाम तक परिजनों ने इंतजार किया। इसके बाद खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार को करीब साढ़े दस बजे सुबह बिजलीपुर मोड़ के पास तालाब में शव मिलने की जानकारी होने के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर कोतवाली निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.