बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान मकान से पथराव और गोलीबारी में रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए थे। बहराइच जिले जगह-जगह में प्रतिमा विसर्जन को रोक दिया गया। शहर में स्टीलगंज तालाब के पास बाइक में आग लगा दी गई।
यह भी पढ़ें : Balrampur News : बलरामपुर जिलें के इस गांव में आखिरकार तीन माह बाद पकड़ा गया तेंदुआ
मूर्ति विसर्जन के बाद जिले में रविवार से शुरू हुआ बवाल सोमवार को भी जारी रहा। उपद्रवियों ने वाहन शोरूम, दुकानों और वाहनों के अलावा लोगों की संपति को भी आग के हवाले कर दिया। आगजनी में तकरीबन दो करोड़ की संपति जलकर खाक होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और उपद्रवियों के बीच रात से लेकर दिन भर गोरिल्ला युद्ध चलता रहा। अस्पताल चौराहे पर कई दुकानों को जला दिया गया। काजीकटरा में भी आगजनी का प्रयास किया गया था। घटना से पूरे जिले में दहशत का माहौल व्याप्त है। फिलहाल प्रशासन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है।
कई स्थानों पर की गई आगजनी, एक पत्रकार की पिटाई
रमवापुर चौराहे के पास भीड़ ने दो वाहनों को आग लगा दिया। घटना की कवरेज कर रहे एक पत्रकार को भीड़ ने पीट दिया। महराजगंज इलाके में निजी अस्पताल, बाइक शोरूम, दुकान, वाहन समेत कई स्थानों पर उपद्रवियों ने आगजनी की। उपद्रवियों ने सधुवापुर गांव में मकान दुकान, ट्रैक्टर, बाइक व गांव के लोगो की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया। नौतला गांव में तोड़फोड़ किया गया। कबड़ियनपुरवा में आगजनी का प्रयास किया गया। ग्रामीण जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग गए। घंटों पुलिस व उपद्रवियों के बीच गोरिल्ला युद्ध चलता रहा। उपद्रवियों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूटते रहे।
बहराइच बवाल की पूरी टाइमलाइन
4.30 बजे प्रतिमा यात्रा के दौरान विवाद
4.45 बजे युवक छत पर चढ़ा
4.50 बजे समुदाय विशेष के लोग छत से खींच ले गए और गोली मार दी
6.35 बजे युवक की मौत
6.45 बजे मेडिकल कालेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू किया
6.50 बजे युवक की मौत की सूचना लोगों को मिली और उपद्रव शुरू हो गया
7.00 बजे एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं
8.00 बजे सोमवार को शव गांव लाया गया
10.30 बजे परिवारजन व ग्रामीण शव लेकर तहसील परिसर पहुंचे, गेट पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू किया।
11.30 बजे प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों ने आगजनी करनी शुरू कर दी।
12.00 बजे भीड़ ने घटनास्थल की ओर रुख किया
1.00 बजे यूपी ADG बहराइच पहुंचे और दंगाइयों को हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ाया।
2.00 बजे तक हिंसा में शामिल उपद्रवियों के भीड़ को तितर बितर कर आगजनी को रोका गया।
3.00 बजे जिलें में सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई।