UP News: खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन के निर्माण की बाधा दूर, तेजी से चल रहा कार्य

खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलमार्ग के निर्माण कार्य में तेजी आई है। अब तक आई हुई आपत्तियों का लगातार निस्तारण किया जा रहा है। जिसके चलते कार्य में तेजी भी आई है। वहीं तीन स्थानों पर कैंप कार्यालय बनाकर 14 स्थानों पर रेलवे की टीम काम करा रही है।




यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के पाठयक्रम में हनुमान चालीसा को शामिल करने की घोषणा



वहीं रेट्स ब्रांच सिस्टम (आरबीएस) की टीम पूरे रेलमार्ग के अलाइनमेंट का जिम्मा संभाले हुए है। अभी तक दर्जन भर से अधिक आपत्तियों का निस्तारण भी किया जा चुका है। इस मार्ग पर बखिरा स्थित गांव समदा और गौरा में भूमि की पैमाइश तेजी से चल रही है। वहीं मिट्टी पाटने के साथ उसको बराबर करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं मेंहदावल स्थित टडवा, मंझरिया तिवारी में जेसीबी के माध्यम से अधिग्रहित भूमि पर रेलवे लाइन बिछाने के लिए मिट्टी कटाव पटाव का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। करमा कला में पांच लोगों ने जमीन के लिए आपत्ति डाली थी कि उनकी जमीन अधिक ली जा रही है। जबकि कागज में यह कम है।



यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया पंपसेट चोरी का खुलासा, बोरे में मिलें अलग अलग उपकरण




इसके बाद रेलवे, राजस्व विभाग व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम पहुंची। इस टीम में मेंहदावल तहसील प्रशासन व रेलवे की संयुक्त टीम में नायब तहसीलदार प्रेम, कानूनगो राम लल्लन, चार राजस्व गांवों के लेखपाल अंकित मिश्रा, जितेंद्र बहादुर लाल श्रीवास्तव, सुग्गूलाल की संयुक्त टीम शामिल रही।


टीम ने रेलवे द्वारा पूर्व में अधिग्रहित भूमि मालिकों गंगाराम पांडे, सीताराम पांडे तथा अन्य ग्राम वासियों की भूमि की पैमाइश की तथा पहले से नसब किए गए रेलवे के पत्थरों की दूरियों को एक सीध में अलाइनमेंट किया गया। टीम ने सभी की मौजूदगी में पुराने गडे हुए पत्थरों को सही स्थान पर लगवाया। इसके बाद लोगों ने सहर्ष निर्माण को मंजूरी दे दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.