iPhone 14 खरीदकर रील्स बनाने के शौक में एक मां ने अपने 8 माह के बच्चें को ही बेच दिया पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला समेत 4 लोगों को पकड़ लिया है. जबकि बच्चे का पिता फरार हो गया है
कहां का है मामला?
ये हैरान कर देने वाली खबर पश्चिम बंगाल की है, जहां एक मां ने iPhone खरीद कर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए अपने 8 महीने के मासूम बच्चे को बेच दिया. पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के पानीहाटी के गांधीनगर इलाके के निवासी जयदेव घोष और उनकी पत्नी साथी घोष पर आरोप है कि उन्होंने iPhone लेने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया।
साथी और जयदेव की एक 7 साल की बेटी और एक 8 महीने का बच्चा था. पिछले शनिवार को पड़ोसियों ने देखा कि इनका बेटा गायब है और ये दोनों अपने नए नए iPhone से रील बना रहे पड़ोसियों के बार बार पूछने पर दोनो ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बेचकर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए iPhone लिया है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए दोनो ने अपने बच्चे को बेच कर iPhone लेने का फैसला किया
कैसे लगी पुलिस को भनक?
इस बात की खबर पुलिस को तब लगी जब उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई शिकायत जिसमें पुलिस को बताया गया कि बीते कुछ दिनों से इलाके में रहने वाले एक दम्पत्ति बहुत बदले बदले नजर आ रहा है और इनका एक 8 साल का मासूम बच्चा भी नही दिखाई नहीं दे रहा है. इस दंपति की आर्थिक हालात कुछ खास नहीं है, इसके बाद भी बीते कुछ दिनों से इनके पास में महंगा iPhone 14 है, जिससे वो पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जगह जाकर रील्स बना रहे हैं.
प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस एक्शन में आई, और जांच के लिए दंपति के घर पहुंची तो घर पर पुलिस को बच्चे की मां साथी मिली और बच्चे का पिता जयदेव मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने बच्चे की मां को गिरफ्तार कर जब इस मामले में मां से पूछताछ की शुरू में तो वो पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन बाद में अपना गुनाह कबूल लिया और बच्चे को iPhone 14 खरीदने के लिए बेचने की बात कबूल की इसके बाद उसने पुलिस को बच्चे को खरीदने वाली महिला का नाम और पता बताया पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया फिलहाल पुलिस बच्चे के पिता जयदेव की तलाश कर रही है, और इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

