बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील से बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन बिछाने का निर्माण शुरू होगा। मई महीने से उतरौला तहसील के ग्राम टेढ़वा तप्पाबांक से निर्माण शुरू करने की तैयारी हो रही है। ड्रोन सर्वे पूरा होने के बाद रेलवे विभाग की इंजीनियरिंग टीम ने भौतिक सत्यापन कर लिया है। दोनों तहसीलों के 44 गांवों में 257.92 हेक्टेयर जमीन खरीद की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।
बलरामपुर और उतरौला तहसीलों में बाकी बचे 22 गांवों में जमीन का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। सदर व उतरौला तहसीलों के 66 गांवों से होकर नई रेल लाइन गुजरेगी। बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन बिछाने के लिए सदर व उतरौला तहसील के 44 गांवों में जमीन खरीद तैयारी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।
उतरौला तहसील के 27 गांवों में जमीन खरीद का ब्योरा जुटा लिया गया है। टेढ़वा तप्पाबांक में 4.29 हेक्टेयर, चुचड़ी सहंगिया में 7.6 हेक्टेयर, चुचड़ीहदी में 4.15 हेक्टेयर, बांकभवानीपुर में 5.38 हेक्टेयर, गोवर्धनपुरवा में 3.61 हेक्टेयर, ताराडीह में 1.65 हेक्टेयर, पुरैना बुलंद में 7.42 हेक्टेयर, मैनहा में 6.03 हेक्टेयर व ग्राम पिड़िया बुजुर्ग में 11.14 हेक्टेयर जमीन की खरीद की जाएगी।
उतरौला तहसील के ही छितरपारा में छह हेक्टयेर, पिपराराम में 2.60 हेक्टेयर, बजरमुंडा में 2.75 हेक्टेयर, बक्सरिया में 6.48 हेक्टेयर, चिरैइया में 5.41 हेक्टेयर, लालगंज में 3.69 हेक्टेयर, सेखुइया कस्बा में 4.55 हेक्टेयर, उतरौला में 0.83 हेक्टेयर, जोगीबीर में 0.69 हेक्टेयर, अमया देवरिया में 4.38 हेक्टेयर, बड़हरा में 8.72 हेक्टेयर, रहगवां में 5.42 हेक्टेयर, कपौवा शेरपुर में 5.39 हेक्टेयर, दारी चौरा में 6.16 हेक्टेयर, विश्म्भरपुर में 11.17 हेक्टेयर, डोवाडाबर में 5.02 हेक्टेयर व चवंई बुजुर्ग में 19.44 हेक्टेयर जमीन खरीदने का खाका तैयार कर लिया गया है।
सदर तहसील के ग्राम सेखुइया में 4.52 हेक्टेयर, गनेशपुर में 1.20 हेक्टेयर, देवरिया में 5.99 हेक्टेयर, भगवनियापुर में 5.24 हेक्टेयर, बनघुसरा में 15.84, लुचुइया में 7.89 हेक्टेयर, जोरावीरपुर में 7.62 हेक्टेयर, सिरसिया में 2.71 हेक्टेयर, फरेंदा में 7.04 हेक्टेयर, दूल्हापुर में 6.11 हेक्टेयर, बलरामपुर सदर में 8.58 हेक्टेयर, पयागपुर में 2.41 हेक्टेयर, बेलवा सुल्तान में 5.13 हेक्टेयर, कलंदरपुर में 9.39 हेक्टेयर व रघवापुर में 13.21 हेक्टेयर जमीन खरीदा का ब्योरा तैयार कर लिया गया है।
चार माह में पूरी होगी जमीन खरीद की प्रक्रिया
खलीलाबाद से बहराइच नई रेल लाइन परियोजना (स्पेशल प्रोजेक्ट) के तहत पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से बलरामपुर व उतरौला तहसील के 66 गांवों से होकर नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। चार माह में जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद नई रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा - रवींद्र मेहरा, डिप्टी चीफ इंजीनियर
