दुनिया का एक ऐसा देश जहां समोसा खाने पर लगा है बैन, किसी ने बनाया या फिर खाया तो मिलती है सजा!

गर्म समोसा और हरी चटनी मिल जाए तो क्या ही कहना लेकिन क्या हो अगर आपके देश में समोसा बैन कर दिया जाए आपको जानकर हैरानी होगा दुनिया में एक ऐसा देश है जहां समोसे खाने पर प्रतिबंध लगा है, तो आइए जानते है कौन सा देश और क्या है समोसे पर बैन की वजह..




भारत के कोने-कोने में स्ट्रीट फूड के तौर पर समोसे को पसंद किया जाता है. शायद ही कोई भारतीय हो जिसे ‘समोसा’ ना पसंद हो.समोसा ठेले पर 5-10 रुपये में मिल जाता है भारत में समोसे को कई नामों से पुकारा जाता है जैसे सिंघाड़ा, तिकोना आदि।आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में एक देश है ऐसा भी है जहां समोसे पर प्रतिबंध है. अगर इस देश में किसी ने समोसा खाया या बनाया तो उसे कठोर सजा मिलती है.


कहा बैन है समोसा?

दुनिया का एक देश है सोमालिया ।इस अफ्रीकी देश में समोसा बनाने और खाने पर प्रतिबंध है. यहां अगर किसी भी व्यक्ति ने समोसा खाया या इसे बनाकर बेचा, तो उसे कड़ी सजा दी जाती है. कई ऐसे लोग हैं जो समोसे की वजह से सजा पा चुके हैं


समोसा बैन होने की क्या है वजह?

सोमालिया के चरमपंथी समूहों का कहना है कि चूंकि यह तिकोना होता है, इसलिए न खाया जाए समोसे का त्रिकोणीय रूप ईसाई कम्यूनिटी के करीब है, जो उनके चिह्न से मिलता जुलता है वे इस चिह्न का सम्मान करते हैं। इसलिए यहां समोसा बैन है। समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है।


कहां से आया है समोसा? 

भारत में समोसे की रेसिपी 10वीं सदी के आसपास मध्य एशिया से आए अरबी सौदागरों के साथ आई. ईरान के इतिहासकार अबोलफाजी बेहाकी ने अपनी किताब 'तारीख-ए-बेहाकी' में समोसे का जिक्र किया है उनकी किताब के अनुसार समोसे का जन्म मिस्र में हुआ और मिस्र के बाद समोसा लीबिया,ईरान होते हुए भारत पहुंचा


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 



हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.