पिछले एक सप्ताह से पहाड़ो एवं मैदानी इलाकों में हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते सभी पहाड़ी नाले उफ़ान पर थे। लेकिन इसी बीच नेपाल द्वारा कुसुम बैराज से 80 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण राप्ती नदी समेत कई अन्य नाले भी उफान पर आ गए जिससे कई गांवों में पानी भर गया और कई मुख्य मार्गों पर आवागमन ठप हो गया।
इन मुख्य मार्गों पर आवागमन बाधित!
● जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला निर्माणधीन हरिहरगंज-ललिया मार्ग लौकहवा डिप पर बाढ़ का पानी लगातार बह रहा है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। पिछले महीने से लौकहवा डिप पर नवनिर्मित पुल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके कारण पुल के पास से ही बाईपास बनाया गया था जिससे आवागमन बाधित न हो लेकिन वर्तमान समय में बाईपास मार्ग पर 3-4 फ़ीट तक बाढ़ का पानी बहने के कारण आवागमन ठप है। इससे जिला मुख्यालय पर जाने वाले लोगों को 30-35 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती हैं।
● चौधरीडीह-मथुरा बाजार मार्ग पर दरगाह गाँव के पास पुल का एप्रोच कटने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हैं। जिससे बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
● गौरा चौराहा-उतरौला मुख्य मार्ग पर पिपरा घाट पुल का एप्रोच कटने से बड़े वाहनों का आवागमन बाधित है। लेकिन छोटे वाहनों का आवागमन संचालित होने से कम समस्याओं का सामना करना पड़ता है अन्यथा गौरा चौराहा या उतरौला आने जाने वाले लोगों को बलरामपुर, तुलसीपुर से होकर लगभग 60 किमी की अधिक दूरी तय करके अपने यथास्थान पर आना-जाना पड़ता।
● शिवपुरा मुख्यालय से लालपुर चौराहा चौधरीडीह मार्ग पर चकिया नाले झांगिडीह डिप बाढ़ का पानी तेज होने के कारण यहां भी आवागमन बाधित है। चौधरीडीह लालपुर से सिटकिहवा मार्ग पर कमदी गांव के पास हेंगहा पहाड़ी नाले बाढ़ आ जाने से यह मार्ग तीन जगह कट गया है जिससे हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है।
तराई क्षेत्र के कई गांवों व मार्गों पर भरा बाढ़ का पानी!
पहाड़ी नाले में बाढ़ आने से विजयडीह, शांतिनगर , मेटहवा ,रामगढ़िया , सुगानगर ,लहरी, मदारगढ़, बजरडीह ,अमाहवा, परसिया , किला , अकबरपुर , काशीपुर , लोहकहवा , धनवा इटहिया भवानियापुर आदि कई गांव जलमग्न हो गए हैं। जिला प्रशासन ने हरैया सतघरवा, ललिया और मथुरा इलाकों में बाढ़ के हालत को देखते हुए कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale
