India Squad Announcement: टी20 विश्‍व कप 2026 के लिए आज भारतीय टीम का एलान,रिंकू-इशान को मौका, गिल-जितेश बाहर

 टी20 विश्‍व कप 2026 के लिए आज यानी 20 दिसंबर को 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान किया गया. सूर्यकुमार यादव  टीम की कमान संभालेंगे. अक्षर पटेल को उपकप्‍तानी सौंपी गई है.





मुंबई में चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर समेत सभी चयनकर्ता और कप्‍तान सूर्यकुमार यादव की मीटिंग हुई.बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने प्‍लेयर्स के नाम का एलान किया.


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा फिनिशर रिंकू सिंह को भी टीम में मौका मिला है.  शुभमन गिल और विकेटकीपर जितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है.


टी20 विश्‍वकप 2026 का आगाज 7 फरवरी 2026 से होगा,  फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इसमें कुल 20 टीम खेलेंगी. सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. 

विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्याकुमार यादव (कप्‍तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्‍तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.