बलरामपुर के सिटी पैलेस के समीप स्थित एक निजी हॉस्टल में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Balrampur News: बलरामपुर के सिटी पैलेस के समीप स्थित एक निजी हॉस्टल में शनिवार को 22 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका कोमल गुप्ता जो बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष (राजनीति शास्त्र) की छात्रा थी. बहराइच जिलें के मिहीपुरवा बाजार की रहने वाली थी.





पुलिस के अनुसार, घटना के समय कोमल की रूममेट सुबह करीब 10 बजे लाइब्रेरी गई थी. शाम लगभग 5 बजे जब वह हॉस्टल के कमरे में लौटी, तो उसने कोमल को मृत अवस्था में पाया. रूममेट ने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 और कोतवाली नगर पुलिस को जानकारी दी गई.


सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची. एसएचओ मनोज कुमार सिंह, सीओ ज्योति श्री और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के सही समय का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं. हालांकि, छात्रा की मृत्यु के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. इस संबंध में परिजनों, रूममेट और हॉस्टल से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.