Sahara Refund Portal: सहारा न‍िवेशकों को 10 हजार रुपये से ज्‍यादा पैसा कब मिलना होगा शुरू? केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने दी जानकारी!

गृह मंत्री और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर सहारा ग्रुप की चार फ्रेंचाइजी के सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में उनकी पूरी राशि ब्याज समेत वापस कर दी जाएगी।



सुप्रीम कोर्ट की ओर से 'सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट' से सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस) को 5000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की अनुमति देने के बाद पिछले महीने यह पोर्टल लॉन्च किया गया था। जिस पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर पैसे वापसी के लिए आवेदन कर सकते है। प्रथम चरण में 10,000 रुपये तक का ही भुगतान किया जाना तय था। और सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को 10,000 रुपये की पहली किस्त मिलनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए से सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के 112 डिपॉजिटर्स को क्लेम अमाउंट ट्रांसफर की थी।


अब तक कितने लोगों ने कराया पंजीकरण

अब तक सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें से 14 लाख जमाकर्ताओं के आवेदन पहले ही मान्य किए जा चुके हैं। जिसमें से कुछ जमाकर्ताओं के पैसे ट्रांसफर भी किये जा चुके हैं।


कबतक मिलेगा 10 हजार से अधिक अमाउंट 

पिछले माह जुलाई में इस पोर्टल की शुरुआत की गई थी। जिन निवेशकों का पैसा सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंस गया है, वे इस पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी केवल 10 हजार रुपये तक की किस्त भेजी जा रही है। बाद में जल्द इसके दूसरी किस्त या फिर पूरा अमाउंट देने का एलान हो सकता है। होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि निकट भविष्य में पूरी राशि वापस करने के सफल होंगे।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 


हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.