Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है जब भी कोई देश किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी करता है, तो उसमें हिस्सा लेने वाले देशों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम भी होता है लेकिन इस बार एशिया कप में ऐसा नहीं है इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की जर्सी में टूर्नामेंट का लोगो तो है लेकिन मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं है
भारत और पाकिस्तान के बीच 02 सितम्बर (शनिवार) को एशिया कप में आमने सामने होंगे पिछले दिनों यह खबर आई थी की एशिया कप 2023 का मेजबान देश पाकिस्तान है और टीम इंडिया की जर्सी पर एशिया कप 2023 पाकिस्तान प्रिंट किया जाएगा.लेकिन एशिया कप में भाग लेने वाली टीमों की जर्सी में टूर्नामेंट का लोगो तो है लेकिन मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं है
जर्सी में नही है पाकिस्तान का नाम
भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। एशिया कप 2023 में अभी पाकिस्तान नेपाल और बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मुकाबले हुए है इन टीमों की जर्सी से मेजबान देश यानी पाकिस्तान का नाम नहीं था. सोशल मीडिया पर टीमों की जर्सी वायरल होने के बाद अब खबर आ रही है कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वालें महामुकाबले में भी भारत की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम नही होगा
पीसीबी ने जर्सी विवाद पर दिया ये जवाब
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने जर्सी विवाद पर कहा, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस मामले पर जवाब देना चाहिए क्योंकि एशिया कप वही कराता है पीसीबी ने अपनी सफाई में कहा कि एसीसी ने पिछले साल ही ये फैसला किया था कि आगे से टूर्नामेंट के लोगो के साथ मेजबान देश का नाम नहीं दिया जाएगा
क्या जय शाह हैं वजह?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा है कि इसकी वजह एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों को देखते हुए बीसीसीआई ने शायद ये सोचा होगी कि इस वक्त भारत की एशिया कप की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम आना ठीक नहीं रहेगा. लतीफ ने भी इस संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि जो भी कारण हो, इस पर स्पष्टता जरूरी है.
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale