Balrampur News : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम आज 20 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिया हैं
यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा में ये रहे यूपी टॉप
यूपी में 10वीं में प्राची निगम (सीतापुर) 591/600 अंक पाकर बनी टॉपर, 12वीं में शुभम वर्मा (सीतापुर) ने 489/500 पाकर टॉप किया है
यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा में ये रहे बलरामपुर के टॉपर
बलरामपुर जिलें में हाईस्कूल में H R A इंटर कॉलेज, उतरौला की तबस्सुम बानो(577/600) ने और इंटरमीडिएट में हाजी इस्माइल इंटर कालेज सादुल्लानगर के शिवम जायसवाल(478/500) ने टॉप किया है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024: 10वीं में बलरामपुर जिलें के टॉपर्स की लिस्ट
1. तबस्सुम बानो 577/600
2. शिवम 575/600
3. मो० असद 574/600
4. इंद्रेश कुमार 573/600
5. भावना यादव 571/600
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024: 12वीं में बलरामपुर जिलें के टॉपर्स की लिस्ट
1. शिवम जायसवाल 478/500
2. अन्विता पाण्डेय 477/500
3. अन्वेषा वर्मा 477/500
4. रोली वर्मा 476/500
5. नीलक्षी देवी 476/500
यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल है तो दे सकते है कम्पार्टमेंट एग्जाम
यूपी बोर्ड की परिक्षा में अगर कोई विद्यार्थी एक या दो विषयों में फेल है तो वह बोर्ड द्वारा आयोजित कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर फिर से परीक्षा देकर सफल हो सकता है
खबरों को तुरंत देखने के लिए व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करें : WhatsApp Channel Link