बलरामपुर जिले के सड़कों का नेटवर्क दुरुस्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा कदम उठाया है। सदर और उतरौला विधानसभा क्षेत्र की 12 प्रमुख लिंक सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 5.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। लंबे समय से जर्जर हालत में चल रही इन सड़कों के दुरुस्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी।
उतरौला विधानसभा क्षेत्र के सरजोतिया-नारायणपुर लिंक रोड की मरम्मत पर 86.45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह किशुनपुर ग्रांट लिंक रोड पर 51.50 लाख तथा रामपुर अरना से बहनपुरवा लिंक रोड पर 41.25 लाख रुपये खर्च होगा। गंधौरनगर चौराहा से रानीपुर लिंक रोड की विशेष मरम्मत के लिए 63.75 लाख रुपये और मुहम्मदपुर बंजरहा लिंक रोड के लिए 43.15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
सबसे बड़ी लागत मनकापुर–उतरौला मार्ग की है, जिसपर करीब 91.65 लाख रुपयये खर्च किया जाएगा। इससे मऊहरिया, सोनापार, उदयपुर प्राइमरी स्कूल, भैरव और मिर्जापुरवा होते हुए भुलभुलिया लिंक रोड तक सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। सदर विधानसभा क्षेत्र में पीबी मार्ग से मेवालालपुरवा लुचुइया लिंक रोड के लिए 38.45 लाख, खगजीपुर से कल्लू बनकट रोड लिंक मार्ग पर 35.25 लाख और जाफराबाद से कुर्मीडीह लिंक रोड के लिए 31.40 लाख की धनराशि तय की गई है।
कप्पौवा शेरपुर लिंक रोड की मरम्मत पर 32.60 लाख, राजघाट सेखुइकला धमौली जुवाथान लिंक रोड पर 33.10 लाख तथा कटरा शंकरनगर लिंक रोड के लिए 36.20 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। क्षेत्रवासी शेष कुमार, राजेश्वर, प्रमोद कुमार, इफि्तखार व परवेज आदि का कहना है कि सड़कों के सुधरने से क्षेत्रीय बाजारों तक पहुंच आसान होगी, किसानों को उपज ढुलाई में सुविधा मिलेगी और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी राहत मिलेगी।
सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही सभी कार्य एक साथ शुरू कराए जाएंगे, जिससे बारिश से पहले सड़कों को बेहतर हालत में लाया जा सके - राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग
