यात्रीगण ध्‍यान दें... गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस सहित निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

अकोला-रतलाम खण्ड में खंडवा स्टेशन यार्ड के रिमाॅडलिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तिथियों में गाड़ियों का नियंत्रण, निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया है। गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी बदले मार्ग पर चलाया जाएगा



इन ट्रेन को किया गया है नियंत्रण


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09 एवं 11 जुलाई, 2024 को चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सपे्रस 1.30 घंटा नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

लखनऊ जं. से 12 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सपे्रस 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 


ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त


गोरखपुर से 14, 15, 16, 18, 19, 20 एवं 21 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी


पनवेल से 15, 16, 17, 19, 20, 21 एवं 22 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी


दादर से 14, 16, 18, 20 एवं 21 जुलाई, 2024 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी

 

दादर से 15, 17, 19, 20 एवं 22 जुलाई, 2024 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी


बलिया से 17, 19, 21 एवं 24 जुलाई, 2024 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी


गोरखपुर से 16, 18, 20, 22 एवं 23 जुलाई, 2024 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी


बनारस से 16 से 23 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 से 21 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सपे्रस निरस्त रहेगी


गोरखपुर से 17 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी


बांद्रा टर्मिनस से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी



यह भी पढ़े : 10 हज़ार से भी कम दाम में आज खरीदे 5G स्मार्टफोन!



इस ट्रेन का किया गया है मार्ग परिवर्तन


गोरखपुर से 21 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नरखेड़-बडनेरा जं.-भुसावल के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खंडवा स्टेशन पर नही होगा।



इस ट्रेन को किया गया है रि-शिड्यूल


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जं. एक्सपे्रस 02 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से  11.10 बजे के स्थान पर 13.10 बजे प्रस्थान करेगी



यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर सहित 32 जिलों में जारी किया अलर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.