यूपी की आबादी बढ़ाने में बलरामपुर श्रावस्ती सबसे आगे, शासन ने जारी की रिपोर्ट..

बलरामपुर और श्रावस्ती जिला यूपी की आबादी बढ़ाने में सबसे आगे है. शासन ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमे यह बात सामने आई है.





हम दो हमारे दो के नारे को आपने सुना ही होगा आबादी बढ़ने की रफ्तार कम करने के लिए सरकार व्यापक तौर से इसका प्रयोग करती है लेकिन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर श्रावस्ती सहित 27 जिलों में इस नारे का कुछ खास असर नहीं है। शासन ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमे बलरामपुर श्रावस्ती सहित यूपी के 27 जिलों की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) यूपी के औसत से अधिक है. इन सभी 27 जिलों की प्रजनन दर सुधारने के लिए अधिकारियों को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.


यह भी पढ़े: कल से शुरू हो रहा सावन का पवित्र माह, बलरामपुर जिलें के इन मंदिरों में करें दर्शन..


उत्तर प्रदेश का औसत प्रजनन दर कितना है?


उत्तर प्रदेश की प्रजनन दर औसत 2.4 है यानी प्रदेश में प्रति परिवार औसतन 2.4 बच्चों का जन्म हो रहा है. लेकिन यूपी के इन 27 जिलों की प्रजनन दर यूपी के औसत प्रजनन दर से अधिक है.



बलरामपुर जिलें का औसत प्रजनन दर कितना है?


उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक प्रजनन दर(टीएफआर) देवीपाटन मंडल में है. यहां के बलरामपुर और श्रावस्ती में प्रजनन दर 3.7 है तथा बहराइच में प्रजनन दर 3.6 है.


यह भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... कल से 7 अगस्त तक निरस्त रहेंगी 48 ट्रेनें, 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, देखे पूरी डिटेल!




यूपी के वो 10 जिलों जहां औसत से अधिक है प्रजनन दर.


बलरामपुर 3.7


श्रावस्ती 3.7


बहराइच 3.6


शाहजहांपुर 3.2


कासगंज 3.1


सिद्धार्थनगर 3.1


हरदोई 3.0


संभल 2.9


कन्नौज 2.8


सोनभद्र 2.8


सीतापुर 2.8


बदायूं 2.7


अमरोहा 2.7


रामपुर 2.7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.