Sawan Somvar 2024 Dates : कल यानी 22 जुलाई को सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. इस बार सावन माह में कुल 5 सोमवार पड़ रहे है. बलरामपुर जिलें में सावन के सोमवार को इन प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने जरूर जायें..
यह भी पढ़े: यूपी की आबादी बढ़ाने में बलरामपुर श्रावस्ती सबसे आगे, शासन ने जारी की रिपोर्ट..
सावन सोमवार 2024 की तिथियां
प्रथम सावन सोमवार - 22 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार - 29 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार - 5 अगस्त
चौथा सावन सोमवार - 12 अगस्त
पांचवां सावन सोमवार - 19 अगस्त
सावन में बलरामपुर जिलें के इन मंदिरों में करें दर्शन..
बलरामपुर जिलें में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं, जहां पर भारी संख्या में पहुंचकर लोग जलाभिषेक करते हैं, सावन में आप भी बलरामपुर जिलें के इन फेमस मंदिरों में दर्शन करने जा सकते है..
पहला है झारखंडी मन्दिर जो बलरामपुर मे स्थित है. दूसरा है कल्पेश्वर नाथ महादेव मन्दिर जो उतरौला रोड पर राजापुर भरिया जंगल मे स्थित है. तीसरा है झारखंडेश्वर महादेव मन्दिर जो धर्मपुर भगवतीगंज मे स्थित हैं. चौथा है शिवगढ़ धाम मन्दिर जो पचपेडवा मे स्थित है और पांचवा है दुखहरण नाथ मन्दिर जो उतरौला मे स्थित है.