बलरामपुर के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगली कला गांव में शुक्रवार देर रात वैवाहिक कार्यक्रम में ससुराल आए युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला. युवक गोंडा के रहने वाले थे। थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि मृतक के चाचा लल्लू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है.पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गाेंडा जिलें के खरगूपुर, देवरहना निवासी हरेंद्र वर्मा (26) अपने साले रामविलास वर्मा के विवाह में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल को अपनी ससुराल गए थे.विवाह होने के बाद शुक्रवार को भोज का आयोजन था. वह भी करीब 9 बजे तक आयोजन में शामिल थे. ससुराल के घर से महज 100 मीटर दूर परिषदीय विद्यालय के पास अज्ञात लोगों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. शव को विद्यालय के पास स्थित एक खेत में फेंक दिया.करीब 10:30 बजे निमंत्रण से लौट रहे लोगों ने खेत में शव देखा तो शोर मचाया. ससुराल के लोग पहुंचे और शव की शिनाख्त हरेंद्र के रूप में की.
सूचना पर एएसपी योगेश कुमार, सीओ जितेंद्र गांव पहुंचे. पुलिस ने हरेंद्र के परिजनों को सूचना दी. हरेंद्र के चाचा व मामा भी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या चाकू या किसी धारदार हथियार से की गई है। गर्दन पर वार के कई निशान हैं. एएसपी योगेश कुमार ने बताया कि स्कूल के आसपास जांच में कई साक्ष्य मिले हैं. देखने से लग रहा है कि युवक ने बचने का भी प्रयास किया. फोरेंसिक टीम ने भी शनिवार सुबह घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.संदेह के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है पूछताछ कर रही है। कई अहम जानकारी भी मिली है.
यह भी पढ़े : बलरामपुर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों को डीएम एवं एसपी ने किया सम्मानित
तीन वर्ष पहले हुई थी शादी, ससुराल में थी पत्नी
हरेंद्र वर्मा की शादी तीन वर्ष पूर्व महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगली गांव निवासी विजय प्रताप वर्मा की बेटी उमा देवी हुई थी। एक वर्ष पहले उसका गौना भी हो गया था। गौने के बाद 2023 में वापस मायके आने के बाद से उमा देवी ससुराल नहीं गई थी। इस बार साले की शादी के बाद पत्नी ने साथ चलने की बात कही थी। इसलिए वह विवाह के बाद रुका था। हरेंद्र परिवार में इकलौता पुत्र था। हरेंद्र के चाचा लल्लू ने बताया है कि उनका भतीजा ही घर में जिम्मेदार था। पिता पंजाब में एक हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी करते हैं।
हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस
हरेंद्र की हत्या की वजह क्या हो सकती है। खुलकर पुलिस भी बताने को तैयार नहीं है। गांव के लोगों का भी कहना है कि हरेंद्र से कोई विवाद भी नहीं था, वह कभी गांव आया भी नहीं। पत्नी से ही उसकी बात होती थी। गांव वालों की मानें तो पुलिस ने हरेंद्र की पत्नी उमा देवी से भी पूछताछ की है। दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। माना जा रहा है कि गांव का ही कोई है जो पहले से ही मौके की तलाश में था।