बलरामपुर में कल यानी 21 जुलाई को विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी. अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बलरामपुर ने नोटिस जारी कर यह सूचना दी है
इन जगहों पर बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति.
धर्मपुर फीडर से सम्बन्धित क्षेत्रों में भगवतीगंज से उतरौला रोड, धर्मपुर, नहरबालागंज, बलुहा, गदुरहवा, गर्ल्स इण्टर कालेज चौराहा, देवीदयाल तिराहा, टेढ़ी बाजार, चौक उत्तर लाइन, गोविन्दबाग, कालेज बाबू प्लाट समस्त सम्बन्धित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 21 जुलाई को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगी.
यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में देवीपाटन मंदिर सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
ये वजह आई सामने?
33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र भगवतीगंज से निकलने वाले 11 केवी धर्मपुर फीडर पर कल यानी 21, जुलाई को आरडीएसएस योजनान्तर्गत 11 केवी फीडर बाईफरकेशन कार्य के साथ-साथ विद्युत लाइन के समीप आने वाले वृक्षों की टहनियों के कटाई किया जाना है इसलिए 21 जुलाई को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगी.