यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा पर बड़ा अपडेट, जाने कब तक होगा एग्जाम, 60244 पदों पर होनी है सीधी भर्ती!

यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए छह माह में दोबारा लिखित परीक्षा कराने की कवायद में एक माह की देरी हो सकती है। परीक्षा कराने की तैयारी में जुटे उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की राह में कांवड़ यात्रा और बाढ़ रुकावट डाल रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक यात्रा खत्म होने और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद अब अभ्यर्थियों को सितंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है।






यह भी पढ़े : असंभव को किया संभव, 11 गेंदों में जड़ दिए 66 रन, टीम को जीता दिया हारा हुआ मैच!




आपको बताते चलें कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो-दो पालियों में हुई थी, जिसका पेपर लीक की खबरें वायरल होने की वजह से छह माह में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिया था। बोर्ड के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक अगस्त माह में परीक्षा आयोजित करने की कवायद में जुटे थे, हालांकि कांवड़ यात्रा की वजह से पश्चिमी उप्र के तमाम जिलों में परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने और प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बाढ़ के हालात की वजह से इसमें अब इस प्रक्रिया में देरी हो सकती है। 


केंद्रों के निर्धारण का कार्य पूरा!


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के चयन का कार्य तकरीबन पूरा कर लिया है। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीते दिनों राज्य सरकार द्वारा बनाए गये नियमों के मुताबिक की जाएगी, ताकि गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.