बलरामपुर जिलें के विकास के लिए प्रस्तावित/निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं पर नवागत बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल नजर बनाए है।
यह भी पढ़े : यूपी में 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानें कब से लागू हो रहा यह नियम!
जिलाधिकारी ने बलरामपुर जिलें में पदभार ग्रहण करने के बाद विकास के लिए प्रस्तावित/ निर्माणाधीन महत्वपूर्ण बड़ी परियोजना मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय, रिंग रोड, मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक बिल्डिंग, देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर, इको टूरिज्म, एसटीपी , थारू म्यूजियम का द्वितीय फेज आदि के प्रगति की समीक्षा की
यह भी पढ़े : इंटरसिटी समेत निरस्त रहेंगी कई एक्सप्रेस ट्रेनें, देखे पूरा शेड्यूल!
डीएम बलरामपुर ने इन निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर दिया निर्देश
डीएम बलरामपुर ने जिलें के कोयलरा में बनने वालें मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य दो दिन के अंदर शुरू कराए जाने, गोंडा मार्ग पर बहादुरापुर से बहराइच मार्ग को जोड़ते हुए तुलसीपुर मार्ग पर बिजलीपुर तक होने वाले रिंग रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने, देवीपाटन मंदिर धाम कॉरिडोर के लिए शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया है
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परियोजनाएं अति महत्वपूर्ण है , जो परियोजनाएं प्रारंभ हो गई हैं उनमें तेजी लाए तथा जो परियोजनाएं अभी प्रस्तावित है एवं भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है उसे जल्द पूरा किया जाए तथा कार्यदायी संस्था साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे जिससे सभी योजनाओं को बिना लंबित करते हुए समय से पूरा किया जा सके।