Gonda Rail Accident : गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी हैं, 3 की मौत, 25 लोग घायल, रेलवे ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

Gonda News: गोंडा में गुरुवार यानी 18 जुलाई को एक ट्रेन हादसा हो गया. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 5 AC समेत 21 बोगियां पटरी से उतर गईं इस हादसे में अब तक 3 यात्रियों की मौत हो गई है, 25 यात्री घायल है और 2 यात्रियों के पैर कट गए है





चंडीगढ़ से आ रही थी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस(15904) ट्रेन, झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. SDRF टीम द्वारा ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बोगियां को काट कर निकाला गया.

रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी. रेलवे ने इस हादसे के हाई-लेवल जांच के आदेश दिए हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया और उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है 


रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गोंडा हादसे पर हेल्पलाइन नंबर जारी

- लखनऊ के लिए हेल्पलाइन : 8957409292

- गोंडा के लिए हेल्पलाइन : 8957400965

- डिब्रूगढ़ के लिए हेल्पलाइन : 9957555960 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.