Balrampur News : बलरामपुर शहर में मुहर्रम के दिन निकलने वालें जुलूस को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। यातायात प्रभारी उमेश यादव के अनुसार मुहर्रम के दिन बलरामपुर में जुलूस निकाला जाएगा जिसके कारण 17 जुलाई की शाम चार बजे से जुलूस की समाप्ति तक बलरामपुर में छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
यह भी पढ़े : भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए आई बम्पर भर्ती, मेरिट पर होगा चयन, यहाँ जानें पूरी डिटेल..
बलरामपुर शहर में इन मार्गो पर रहेगा रूट डायवर्जन
• उतरौला से गोंडा व बहराइच जाने वाले वाहन फुलवरिया बाईपास से होकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे
• उतरौला से तुलसीपुर जाने वाले भारी वाहनों को नहर बालागंज में और तुलसीपुर से उतरौला जाने वाले भारी वाहनों को मेवालाल पुलिस चौकी के पास रोका जाएगा
• तुलसीपुर से उतरौला जाने वाले छोटे वाहनों को नहरबालागंज व मेवालाल पुलिस चौकी होते हुए निकाला जाएगा
• बहराइच से तुलसीपुर जाने वाले भारी वाहनों को चकवा पुलिस चौकी के पास खड़ा करा दिया जाएगा वहीं छोटे वाहनों को पीपल तिराहा, झारखंडी रेलवे स्टेशन रोड होते हुए तुलसीपुर मार्ग पर निकाला जाएगा
यह भी पढ़े : स्कॉलरशिप नहीं पाने वालें विद्यार्थियों के लिए एक ओर मौका, जाने कैसे करें आवेदन!
यातायात प्रभारी उमेश यादव के अनुसार रूट डायवर्जन का पालन करने के लिए बलरामपुर शहर की सीमा पर बैरीकेडिंग करके यातायात कर्मियों की तैनाती किया जायेगा.