आज यानी 23 अगस्त से शुरू हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा इस बार कई मायनों में खास है। अभ्यर्थियों के साथ ही पुलिस के इंतजामों की भी परीक्षा होगी। दरअसल, फरवरी में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में जिले के पांच केंद्रों पर अभ्यर्थी की जगह साॅल्वर गैंग के सदस्य परीक्षा देते पकड़े गए थे। सभी साॅल्वर बिहार के रहने वाले थे। इस बार पुलिस ने अतिरिक्त प्रबंध किया है ताकि कोई समस्या न आए।
यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में आज इतने अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा, होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा
इस बार बनाए गए हैं कुल 7 परीक्षा केंद्र
पिछली परीक्षा के मुकाबले इस बार केंद्रों की संख्या में कटौती की गई है। फरवरी में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में 14 केंद्र बनाए गए थे, इस बार महज सात केंद्र ही बनाए गए हैं। हर केंद्र पर इस बार अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई है। सर्विलांस, साइबर व सोशल मीडिया सेल को परीक्षा को लेकर सतर्क नजर रखने को कहा गया है। इसके लिए पाॅलीवार 24 घंटे कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सभी केंद्र के आसपास व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। केंद्र के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल के रूप में प्रभारी निरीक्षक को लगाया गया है। इलेक्ट्रॉनिक गतिविधियों को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधि में जैमर का उपयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़े : बलरामपुर में बनेगा एक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
पकड़ा गया था साल्वर गैंग
फरवरी 2024 में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में देवरिया के सलेमपुर थानाक्षेत्र के दियाधार निवासी अभ्यर्थी हेमंत कुमार के स्थान पर बिहार के मधुबनी निवासी सुरेंद्र सिंह, देवरिया के बरहज स्थित पिपरा भुली निवासी अभ्यर्थी अनिल कुमार की जगह मधुबनी के धरवाही लौकाही निवासी रामलखन, देवरिया के बरहज थानाक्षेत्र के करजहां निवासी अभ्यर्थी अरविंद की जगह मधुबनी के लौकही थानाक्षेत्र के धरवाही निवासी सिकंदर, सूरज प्रसाद की जगह बिहार के मुंगेर हरपुर थानाक्षेत्र के माधव निवासी राजन प्रसाद और देवरिया के टिकौर मोहम्मदपुर निवासी अभ्यर्थी संजय की जगह बिहार के त्रिवेणीगंज निवासी कुंदन यादव को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था।