Shravasti News : दर्शन करने आए परिवार की बोलेरो नदी में गिरी, SSB जवानों ने बचा ली जान!

बुधवार की देर शाम बहराइच निवासी दीपक पटवा अपने परिवारजन के साथ बोलेरो से श्रावस्ती जिलें के नेपाल सीमा पर स्थित सोनपथरी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में चली गई. ज्‍यादा पानी के बहाव के कारण गाड़ी बहने लगी, जिसकी जानकारी सोन पथरी पर बने कैंप के सशस्‍त्र सीमा बल के जवानों को मिली. सोनपथरी से सहायक उप निरीक्षक चेवांग नारबू के नेतृत्व में जवानों ने साहस का परिचय देते हुए बह रही गाड़ी में बैठे लोगों की जान बचा ली. गाड़ी में बैठे पांच व्‍यक्ति, दो महिलाओं और दो बच्‍चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.






यह भी पढ़े : Balrampur News: सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, नहीं ले जा सकेंगे ये वस्तुएं!



रस्‍सी के सहारे बाहर निकाली गई बोलेरो!


नदी में बहती हुई कार को रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाल लिया गया. गाड़ी में बैठे पांच व्यक्ति, दो महिलाओं और दो बच्चों को तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस बचाव दल में सहायक उप निरीक्षक चेवांग नारबू, केएच. भुवनेश्वर सिंह, मुख्य आरक्षी हरी सिंह, जयदेव चिन्ना, आरक्षी कमलेश, अजीत कुमार के. आरक्षी चालक गोकुल प्रसाद शामिल थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.