कोतवाली जरवा थाना क्षेत्र के जनकपुर रेंज के धोबहा नाला के निकट बृहस्पतिवार को जंगल में एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : देश का एक ऐसा जिला जहां पर अभी तक न रेल लाइन और न परिवहन निगम डिपो लेकिन है हवाई अड्डा, अब मिली बड़ी खुशखबरी
क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नेवलगढ़ गांव के कुछ लोग जानवर चराने जंगल में गए थे। उन्हें दुर्गंध का एहसास हुआ, तब देखा कि एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम प्रधान घनश्याम यादव को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाध्यक्ष जरवा अखिलेश पांडेय ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया। ग्रामीणों की मदद से शव के पहचान का प्रयास किया गया। लेकिन, शव पूरी तरह सड़ जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतक महिला की आयु लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।