यूपी में मकर संक्रांति के अवकाश में बदलाव किया है. अब यूपी में 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी रहेगी, सरकार ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है.
17 नवंबर 2025 को जारी अवकाश सूची के मुताबिक, 14 जनवरी को केवल निर्बंधित अवकाश था, यानी कर्मचारी चाहें तो छुट्टी ले सकते थे. सरकार ने अब 14 जनवरी की जगह 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर सार्वजनिक अवकाश दी है.
नए आदेश के मुताबिक, 15 जनवरी 2026 को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश रहेगा, यानी इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे.

