हर्रैया सतघरवा थाना क्षेत्र के गौरा माफी गांव में एक महिला अपने तीन बच्चों समेत एक गहरे तालाब में कूद गई हालांकि पास में ही खेतों में काम कर रहे किसानों ने महिला को तालाब में छलांग लगाते हुए देख लिया था इसलिए वे दौड़ते हुए तालाब के पास पहुंचे और उनमें से जो जो तैरना जानता था वे तालाब में कूद कर महिला समेत तीन बच्चों को भी बचा लिया।
इसलिए महिला ने तालाब में लगाई छलांग
पति की प्रताड़ना से क्षुब्द्ध पत्नी ने तीन बच्चों के साथ गहरे तालाब में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि आस पास मौजूद किसानों ने उसे तालाब में कूदते देख लिया। किसानों ने डूब रही मां व उसके बच्चों को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसे भुजेहरा गांव लेकर आए और सभी को भोजन कराया। किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला व उसके बच्चों को थाने ले गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।
भुजेहरा गांव से 800 मीटर दक्षिण में गहरा तालाब है, जिसका निर्माण भूमि संरक्षण विभाग की ओर से कराया गया है। दोपहर दो बजे राधे यादव, हकीम, रविदत्त, रवि, जगदम्बा, रक्षाराम मौर्य, कन्हैयालाल सहित दो दर्जन किसान अपने-अपने खेतों में धान फसल की निराई कर रहे थे। सभी देखा कि एक महिला तीन बच्चों के साथ बदहवास चली आ रही है। उसे तालाब की ओर जाता देखा तो लोगों का कौतूहल बढ़ गया। देखते ही देखते महिला ने बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी। किसानों को संदेह अब यकीन में बदल गया। उन्हें लगा कि महिला जान देने की नीयत से बच्चों संग तालाब में कूदी है। सभी किसान तालाब की ओर दौड़ पड़े। जिन्हें तैरना आता था उन्होंने बिना समय गंवाए ही तालाब में छलांग लगा दी। तीनों बच्चों व महिला को बाहर निकाल लिया। उसे भुजेहरा गांव लेकर आए। महिला व बच्चे भूखे थे उन्हें भर पेट भोजन कराया। महिला ने बताया कि उसका नाम मैसर (40) है। उसके पति का नाम लिल्लाही है। वह हर्रैया थाना के गौरा माफी गांव की रहने वाली है। बच्चों का नाम हसीम (15), सुहेमा (10) व वसीम (6) है।