Petrol Diesel Price in UP: यूपी में आज पेट्रोल भरवाने में खूब बचेंगे पैसे? डीजल भी हुआ सस्ता?

ऑयल कंपनियां सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय कर देती हैं, यूपी में पेट्रोल 94.65 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल औसत कीमत 87.76 रुपये प्रति लीटर है. तो आइये जानते हैं यूपी के शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट?





यह भी पढ़ें : UP Roadways Free Journey: यूपी रोडवेज में इन 9 कैटेगरी के लोग कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, साथ में एक सहयात्री ले जाने की भी इजाजत




कैसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट?


दरअसल, कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट तय किए जाते हैं. ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह बदलती हैं. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. 


आज के ईंधन के दाम


लखनऊ 

पेट्रोल 94.65 रुपये

डीजल 87.76 रुपये


कानपुर  

पेट्रोल 94.75 रुपये

डीजल 87.87 रुपये



प्रयागराज 

पेट्रोल 95.18 रुपये

डीजल 88.35 रुपये


मथुरा 

पेट्रोल 94.15 रुपये

डीजल 87.14 रुपये



आगरा

पेट्रोल 94.49 रुपये

डीजल 87.55 रुपये



वाराणसी 

पेट्रोल 94.88 रुपये

डीजल 88.04 रुपये



मेरठ

पेट्रोल 94.43 रुपये

डीजल 87.49 रुपये



नोएडा

पेट्रोल 94.65 रुपये

डीजल 87.75 रुपये



गाजियाबाद 

पेट्रोल 94.65 रुपये

डीजल 87.75 रुपये



गोरखपुर 

पेट्रोल 95.02 रुपये

डीजल 88.18 रुपये



अलीगढ़ 

पेट्रोल 94.77 रुपये

डीजल 87.87 रुपये



बुलंदशहर 

पेट्रोल 95.31 रुपये

डीजल 88.43 रुपये



मिर्जापुर  

पेट्रोल 94.66 रुपये

डीजल 87.78 रुपये



मुरादाबाद 

पेट्रोल 95.33 रुपये

डीजल 88.48 रुपये



रायबरेली 

पेट्रोल 95.01 रुपये

डीजल 88.17 रुपये



रामपुर 

पेट्रोल 95.11 रुपये

डीजल 88.26 रुपये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.