सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग रेंज तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम हलौरा में तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। यहां लगे पिंजरे की बकरी को भी बदला गया है, दरअसल पहले बंधी बकरी बोल नहीं रही थी। साथ ही ट्रैपिंंग कैमरा भी लगाया गया है।
गैंसडी के हलौरा गांव में लगाया गया पिंजरा |
यह भी पढ़ें : Balrampur News: भारत-नेपाल सीमा का दर्शन कराएगा सीमा जागरण मंच
हलौरा गांव निवासी अब्दुल अहद ने बताया कि अजय कुमार, ब्रह्मदीन, राकेश मिश्रा आदि के खेतों में तेंदुआ आए दिन दिखता है। लैबुढ़वा गांव और सरयू नहर के बीच सम्मय माता के मंदिर के पास लगे घने गन्ने में तेंदुए ने निवास बना रखा है। अब्दुल रफीक ने बताया कि पूर्व में बंधी बकरी काफी डर गई थी, जिससे वह रात में बोल नहीं रही थी। मंगलवार को वन विभाग ने बकरी को बदल कर दूसरी बकरी बांधी है।
उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बकरी को बदलकर दूसरी और बड़ी बकरी को रखा गया है। मौके पर दो दिन पूर्व कैमरा भी लगाया गया था लेकिन, तकनीकी गड़बड़ी के कारण फोटो ट्रैप नहीं हो पा रही थी। ऐसे में दूसरा कैमरा लगाया जा रहा है। जिससे तेंदुए की हरकत कैमरे में कैद की जा सके।