Balrampur News: भारत-नेपाल सीमा का दर्शन कराएगा सीमा जागरण मंच

सीमा जागरण मंच की जिला इकाई की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर तुलसीपुर में हुई। इसमें 19 अक्तूबर से तीन दिवसीय भारत नेपाल सीमा का दर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें सीमा क्षेत्र की समस्याओं पर शोध आदि महत्वपूर्ण विषयों को लेकर प्रदेश के बाहर से कुछ शोधार्थी, पत्रकार, अधिवक्ता आदि काे भ्रमण कराया जाएगा।





यह भी पढ़ें : Nepal Flood: नेपाल में आफत बनी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने निगली 112 जिंदगियां, बिहार में हाई अलर्ट




बैठक में इस मुद्दे पर गहन चिंतन मनन किया गया। बाहर से आने वाले आगंतुकों को बॉर्डर की शून्य रेखा के गांव का दर्शन कराकर वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को लिपिबद्ध करने के बारे में जानकारी दी गई। इसके लिए सीमा जागरण मंच के ब्लॉक अध्यक्ष और महामंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.