महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान (फेज-05) के अन्तर्गत 03 अक्टूबर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके क्रम कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी कु० अन्विता पाण्डेय एवं सांकेतिक मुख्य विकास अधिकारी कु० रोली वर्मा को भूमिका निर्वहन का दायित्व सौपा गया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी ने बलरामपुर को दी 198 करोड़ की सौगात
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों से जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमाशु गुप्त द्वारा संवाद भी किया गया ।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य के अनाथ बच्चों को सांकेतिक जिलाधिकारी अन्विता पांडे द्वारा स्कूल बैग, पेन, कॉपी, पानी का बॉटल, जी०के० की पुस्तक का वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लाभार्थी/बच्चे जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करके प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इस अवसर पर छात्रा अन्विता पांडे ने कहा कि सभी महिलाएं आत्मविश्वास के साथ सभी सफलताएं हासिल करें।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 12 दिन निरस्त रहेगी लाइफ़लाइन कही जाने वाली गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत 36 ट्रेने
इस मौके अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्ताव, उपायुक्त स्वतः रोजगार बलरामपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलरामपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलरामपुर, जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहें।