बलरामपुर जिलें के निबोरिया गांव में मंगलवार की रात लूट और हत्या की एक बड़ी घटना सामने आई है. जहाँ घर में घुसे बदमाशों ने लाखों के जेवरात, नकदी व रिवाल्वर लुटे और महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. बदमाशों ने परिवार के अन्य सदस्यों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया था.
यह घटना बलरामपुर जिलें के निबोरिया गांव में अखिलेश सिंह पुत्र दशरथ सिंह के यहां की है। मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे मकान की छत पर पहुंचे और वहां से आंगन में उतरकर घर के अंदर पहुंच गये और परिवार के अन्य सदस्यों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया और जिस कमरे में घर की मुखिया सरोज सिंह सो रही थी, उस कमरे में पहुंचे वहां रखें नगदी, जेवरात और रिवॉल्वर की लूट की और गला दबाकर सरोज सिंह की हत्या कर दी. लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये.
#BalrampurNews: बलरामपुर में लूट के बाद बुजुर्ग महिला की गला दबाकर की हत्या के सम्बन्ध में एसपी बलरामपुर की बाइट #up47wale #balrampurpic.twitter.com/CiwNP3qumu
— UP47wale (@UP47wale) November 13, 2024
रात करीब एक बजे जब दशरथ सिंह की नींद खुली तब उन्हें कमरा बाहर से बंद होने की जानकारी हुई. किसी तरह से दरवाजा खोला और अन्य परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
बलरामपुर में लूट के बाद बुजुर्ग महिला की गला दबाकर की हत्या के सम्बन्ध में जानकारी देते मृतक महिला के परिजन pic.twitter.com/z5GhjHyW4o
— UP47wale (@UP47wale) November 13, 2024
बलरामपुर के एसपी विकास कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचें है. फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.