Balrampur News: सीएम की घोषणा के बाद भी फोरलेन सड़क और हर्रैया तिराहे पर ओवरब्रिज निर्माण का नहीं शुरू हुआ काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के घोषणा के एक साल बाद भी हरैया मार्ग को फोरलेन बनाने और हरैया तिराहे पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने का सपना हकीकत नहीं बन सका है। पिछले साल 15 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के शिलान्यास के दौरान इसकी घोषणा की थी। इसके बाद लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद जगी थी। 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: दो जिलों को जोड़ने वाली यह सड़क होगी चौड़ी, शासन से मिली मंजूरी



प्रशासन ने इसकी औपचारिकता निभाते हुए हरैया तिराहे पर घोषणा से संदर्भ में एक बोर्ड भी लगा दिया। पिछले एक साल के दौरान सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए घरों पर निशान लगाकर कोरम भी पूरी कर ली गई है, लेकिन धरातल पर अभी इसका निर्माण शुरू नहीं हो सका है।


वहीं, तुलसीपुर स्थित कलश चौराहा से फोरलेन सड़क बनने के बाद देवीपाटन मंदिर सीधे अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों से जुड़ने में आसानी होने के साथ-साथ देवीपाटन मंदिर पर उत्तरोत्तर बढ़ते भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने में सफलता मिल जाती, यही नहीं भारी ट्रैफिक और भीड़ के बीच में लगातार हो रही ट्रेनों की आवाजाही से बार-बार रेलवे क्रासिंग बंद होने से घंटों जाम लग जाता है। ओवर ब्रिज बनने के बाद देवीपाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को इस जाम से निजात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। अभी तक मुख्यमंत्री के इस घोषणा को लेकर प्रशासनिक उदासीनता के चलते इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत नहीं हो सकी है। इससे आम लोग निराश हैं। एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि उक्त कार्य को लेकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.