12वीं में एम.वाई. उस्मानी उतरौला के छात्र दिव्यांश तिवारी और CMS बलरामपुर की छात्रा जैनब खान ने संयुक्त रूप से बलरामपुर जिला किया टॉप

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के में एम. वाई. उस्मानी इंटर कॉलेज, उतरौला के छात्र दिव्यांश तिवारी और बलरामपुर सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा जैनब खान ने संयुक्त रूप से 500 में से 91%(455/500) अंक हासिल कर बलरामपुर जिलें में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.






दूसरे स्थान पर बी. पी. एस. इंटर कॉलेज, रेहरा बाजार के छात्र शशि पांडे रहे जिन्होंने 90.40%(452/500) अंक प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज के आदर्श उपाध्याय 90.20%(451/500) अंकों के साथ है.


जनपद से कुल 15,323 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,732 ने परीक्षा दी और 12,754 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए। बलरामपुर का पासिंग प्रतिशत 86.57% रहा।


यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में बलरामपुर जिलें के टॉपर्स की सूची

  1. दिव्यांश तिवारी-एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला बलरामपुर-455/500=91% और जैनब खान बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज -455/500=91%
  2. शशि पांडे -डीपीएस इंटर कॉलेज रेहरा बाजार बलरामपुर-452/500=90.40%
  3. आदर्श उपाध्याय-सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज बलरामपुर-451/500=90.20%
  4. शिवांगी कौशल- यस यस आर टी चौधरी जीआईसी बनभूसारा-450/500=90%
  5. प्रिंसी उपाध्याय- बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर-449/500=89.80
  6. अमरजीत मिश्रा- एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला बलरामपुर-446/500=89.20
  7. लकी दूबे -सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज बलरामपुर-444/500=88.80
  8. फातिमा - जामिया बैतूल अल्लम इंटर कॉलेज धरमपुर उतरौला बलरामपुर-443/500=88.60
  9. अंकित कुमार कसौधन -बी आर कन्या इंटर कॉलेज धुंधरा बलरामपुर और हर्ष पांडे -ईशावस्यम इंटर कॉलेज तुलसीपुर-441/500=88.20%
  10. प्रभात कुमार कैराती - बी आर कन्या इंटर कॉलेज धुंधरा बलरामपुर-440/500=88%


परीक्षा जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई, जिसे 3 जोनल, 9 सेक्टर, और 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स की निगरानी में शांतिपूर्वक कराया गया। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रही. परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है। विद्यालयों में मिठाइयाँ बांटी जा रही हैं और छात्र एक-दूसरे को बधाइयाँ दे रहे हैं।



यह भी पढ़े: 10वीं में कन्या इंटर कॉलेज, हर्रैया की छात्रा प्रीति सिंह बनी बलरामपुर जिलें की टॉपर 




अगर हम बीते दो वर्षों की उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की बात करे तो बलरामपुर जनपद के होनहार छात्रों ने वर्ष 2023 और 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। वर्ष 2023 में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के छात्र आशीष कुमार कसौंधन ने 500 में 476 अंक यानी 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज की अंशिका पांडेय 471 अंकों के साथ दूसरे और स्कालर्स एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला के मोहम्मद अरशल 468 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 13531 छात्रों में से 13043 ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 10050 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 77.05 प्रतिशत रहा।


वही साल 2024 में हाजी स्माइल इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर के छात्र शिवम जायसवाल ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया। वहीं 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ कुबेरमती पांडेय मेमोरियल इंटर कॉलेज, श्रीदत्तगंज की छात्रा अन्विता पांडेय और इनामुल चर्च इंटर कॉलेज, उतरौला के छात्र अन्वेष वर्मा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से रोली वर्मा (के.एल. वर्मा इंटर कॉलेज, नया नगर) और निलाक्षी देवी (श्री सद्गुरु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, रमनगरा लालपुर) रहीं, जिन्हें 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.