बलरामपुर शहर के बीचो बीच स्थित तुलसीपार्क में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। इससे नगर की सवा लाख आबादी को मार्निंगवॉक करने की सुविधा होगी। तुलसीपार्क में फाउंटेन फव्वारा, बेंच के साथ-साथ चारो तरफ इंटरलॉकिंग करवाई जाएगी।
Also Read : उत्तर प्रदेश के इस जिलें में 896 करोड़ से बनेगा 14 किलोमीटर लंबा बाईपास
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत एक करोड़ पांच लाख रुपये से तुलसी पार्क में बाउंड्रीवॉल का निर्माण, बाउंड्रीवॉल पर लोहे की ग्रिल, इंटरलॉकिंग का निर्माण, पौधरोपण का कार्य, फाउंटेन फव्वारा लगाने तथा बेंच निर्माण आदि का कार्य कराया जाएगा। नगरवासियों ने बताया कि माॅर्निंग वॉक के लिए नगर में कोई समुचित व्यवस्था न होने से लोग सड़कों पर ही टहलते हैं। इससे अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं।
तुलसीपार्क हाईटेक बनने के बाद लोग सुबह-सुबह यहां आकर टहल सकेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि तुलसीपार्क के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि नगरवासियों को शीघ्र मॉर्निंग वाॅक की सुविधा मिल सके।