बलरामपुर सिद्धार्थनगर की सीमा पर करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा चोरघटा पुल एक बार फिर विवादों में आ गया है.यह पुल दोनों जिलों के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है.निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि अप्रोच की रिटेनिंग वॉल में दरारें देखी गईं, पुल का एप्रोच मार्ग मिट्टी के दबाव से टूट गया है.
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मवेशी को बचाने में पुल की रेलिंग से टकराई कार, दो घायल
इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. एप्रोच मार्ग के लिए शासन ने एक करोड़ रुपये का बजट दिया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि एप्रोच निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। वहीं निर्माण कार्य में लगे लोगों ने कहा कि मिट्टी के दबाव से ऐसा हुआ है.
चोरघाटा पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2014 में ही शुरू हुआ था. लेकिन कई बार अवरोध में आने से यह अधर में लटक गया. गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रयासों से कार्य दोबारा शुरू हुआ, लेकिन अब अप्रोच मार्ग टूटने की घटना ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ग्रामीणों ने जांच की मांग की है. उपजिलाधिकारी उतरौला राजेंद्र बहादुर ने कहा कि निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी. लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी.