बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर में नाला निर्माण में बाधा बन रहे पक्के अतिक्रमण को शुक्रवार को अभियान चलाकर हटाया गया। उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत के नेतृत्व में बुलडोजर से अवैध कब्जे ढहा दिए गए।
नगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने और जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बलरामपुर रोड स्थित गंधेली पुलिया से नई बाजार चौक, पुरवा रोड होते हुए नकटी नाले तक नए नाले का निर्माण प्रस्तावित है।
लगभग 40 वर्ष पूर्व बने पुराने नाले पर स्थानीय लोगों ने सीढ़ियां, छज्जे व अन्य पक्के निर्माण कर लिए हैं। इस वजह से जल निकासी प्रभावित हो रही है। एसडीएम ने कहा कि जो लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लेंगे, उन्हें यथासंभव राहत दी जाएगी। कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन किसी ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया। इस वजह से कार्रवाई की जा रही है।
