Balrampur News: उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उवर्रकों के दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण, दो के लाइसेंस निलंबित

बलरामपुर जिले में बलरामपुर जिला प्रशासन ने उर्वरक वितरण में अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देश पर गठित एक संयुक्त टीम ने गैसड़ी क्षेत्र की दो उर्वरक दुकानों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस व्यापक जांच अभियान के तहत, संयुक्त टीम ने कुल 37 उर्वरक प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान 08 उर्वरक नमूने गुणवत्ता परीक्षण के लिए एकत्र किए गए। जांच में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर गैसड़ी के रतनपुर चौराहा स्थित पल्टन प्रसाद और घनश्याम कठेर की दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए।











इसी क्रम में नियमों की अनदेखी करने वाली 02 अन्य दुकानों को कड़ी चेतावनी दी गई है। इसके अतिरिक्त, 09 उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, कालाबाजारी या किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.