बलरामपुर के तिकोना पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है इसकी शुरुआत दो साल पहले ही हुई थी लेकिन विभागीय पेच से कार्य रुका हुआ था लोग जब भी यहां से गुजरते तो उनके मन में एक सवाल होता कि आखिर तिकोना पार्क में तिरंगा कब लगेगा? इस बार स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को तिकोना पार्क में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराकर इसका उद्घाटन किया जाएगा
बलरामपुर में बच्चों के खेलने व बड़े-बुजुर्गों को समय बिताने के लिए कोई अच्छा पार्क नहीं है। स्पोर्ट्स स्टेडियम दूर होने से सिटी पैलेस, मुख्य चौक व उसके आसपास रहने वाले लोग नहीं पहुंच पाते हैं इस समस्या को देखते हुए करीब दो साल पहले तिकोना पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया था जिसका उद्घाटन आगामी स्वतंत्रता दिवस को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा कर बलरामपुर वासियों को समर्पित किया जायेगा
सौंदर्यीकरण के तहत तिकोना पार्क को औषधीय पौधों व रंंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया जाएगा साथ ही पार्क में शहीदों के नाम के पत्थर लगाए और 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी लहराया जाएगा और लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा वर्तमान में पार्क के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

