पीएम किसान सम्मान निधि की 14वी किस्त आज किसानों के खाते में आयेगी , पूरी खबर पढ़े

PM KISAN SAMMAN NIDHI : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के रूप में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसानों के खाते में 4167 करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान से देश भर के किसानों के लिए सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे।




कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के कुल 8.53 करोड़ किसानों को योजना के तहत किस्त का भुगतान करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसान भी शामिल हैं। इनके खातों में कुल 4167.41 करोड़ रुपये राशि स्थानांतरित की जाएगी। इसके अलावा दो लाख पूर्व पंजीकृत और चार लाख ओपन सोर्स से पंजीकृत किसानों का डाटा जांच की प्रक्रिया में है, जिन्हें इसी किस्त में शामिल करते हुए 10 अगस्त तक उनके खाते निधि की राशि भेजी जाएगी।

कृषि मंत्री ने बताया कि योजना के प्रारंभ से जून 2023 तक कुल 56,678 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे गए हैं। प्रदेश में अब तक 2,61,07,691 किसान ऐसे हैं, जिन्हें कम से कम एक बार इस योजना का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक चार माह में दो हजार रुपये किस्त की दर से वर्ष में कुल छह हजार रुपये खातों में भेजे जा रहे हैं। योजना का लाभ किसानों को दिसंबर 2018 से दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के कुल 18073 खाद बिक्री केंद्रों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 


हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.