Balrampur News : आकांक्षात्मक जिलों में उत्तर प्रदेश विकास के मानकों पर खरा उतरने में सबसे आगे है। रीयल टाइम मानीटरिंग डैशबोर्ड चैंपियन आफ चेंज की मई 2023 की रैकिंग में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिलें को देश में पहला स्थान मिला है वही देश की शीर्ष दस जिलों की सूची में यूपी के छह जिले शामिल हैं।
आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रम क्या है?
आकांक्षात्मक जिले भारत के ऐसे जिले हैं जो खराब सामाजिक-आर्थिक संकेतकों से प्रभावित हैं इन जिलों में केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों के सहयोग से तेजी से विकासमूलक कार्यक्रम के जरिए परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखा जाता है उसके बाद विकासमूलक कार्यक्रम शुरू किये जाते है और साथ ही इन जिलों में कितना विकास हो रहा है, उसका अनुमान लगाने के लिए प्रत्येक महीने डेल्टा रैंकिंग की गणना की जाती है
आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग क्या है?
आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग व्यावहारिक प्रशासन के साथ डेटा के अभिनव उपयोग को जोड़ती है, जो जिले को समावेशी विकास के केंद्र में रखती है।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई ?
जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसमें देश के अत्यंत पिछड़े 112 जिलों को शामिल किया गया है। भारत सरकार के स्तर पर, कार्यक्रम का संचालन नीति आयोग द्वारा किया जाता है । इसके अलावा, अलग-अलग मंत्रालयों ने जिलों की प्रगति को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली हुईं है।
आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रम का मानक ?
आकांक्षात्मक जिलें में चयन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि तथा जल संसाधन जैसे 5 बड़े सामाजिक व आर्थिक विषय से जुड़े क्षेत्र में विभिन्न योजना के कार्यान्वयन को देखा जाता है और इसमें उन जिलों को बदलने का लक्ष्य रहता है जिन्होंने प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम प्रगति दिखाई है।
यूपी के कौन से कितने आकांक्षात्मक जिलें है ?
आकांक्षात्मक जिलों में यूपी से बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, चंदौली, फतेहपुर, चित्रकूट, बहराइच और श्रावस्ती, कुल आठ जिले शामिल हैं। नीति आयोग द्वारा जारी रियल टाइम मानीटरिंग डैशबोर्ड "चैंपियन आफ चेंज(Champions of Change)" डैशबोर्ड पर मई 2023 की सूचना के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों जिलों की नवीनतम सूची में उत्तर प्रदेश के छह जिलें टॉप 10 में शामिल हैं इसमें बलरामपुर को प्रथम, सिद्धार्थनगर को द्वितीय, सोनभद्र को चतुर्थ, चन्दौली को पाँचवाँ, फतेहपुर को आठवाँ तथा बहराइच को नौवां स्थान मिला है
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

