बलरामपुर जिलें के उतरौला, श्रीदत्तगंज में भी घूमेगा रेल का पहिया, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया नई रेलवे लाइन का नक्शा इन जगहों पर बनेगा नया स्टेशन

बलरामपुर जिलें में अब तक रेल सेवा से अछूता रहे उतरौला, श्रीदत्तगंज वासियों का सपना साकार होने जा रहा हैं। दरअसल खलीलाबाद-बहराइच 240 किमी लम्बी नई रेल लाइन का भूमि अधिग्रहण शुरू हो चुका हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रेल लाइन का नक्शा और इस रूट बनने वाले स्टेशन के नाम भी जारी किए है





2019 में हुआ था शिलान्यास 

खलीलाबाद-बहराइच के 240 किमी रेलमार्ग का शिलान्यास 2 मार्च 2019 को हुआ था। इस नए रूट पर कुल 32 स्टेशन के साथ 02 महत्वपूर्ण पुल 32 बड़े व 86 छोटे पुल, 09 ओवरब्रिज सहित 132 अंडरपास भी बनाने की योजना है। यह नई रेल लाइन संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच सहित कुल पांच जनपद को जोड़ेंगी। इसका कार्य पूरा करने की समय सीमा 2026 तक है।


पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयार किया नई रेल लाइन का नक्शा

 संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच सहित कुल पांच जनपद को जोड़ने वाली गोरखपुर बहराइच नए रेलमार्ग में कुल 32 स्टेशन होंगे। जिसमें चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट होंगे। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनेंगे। रेल लाइन पर नौ ओवर ब्रिज तथा 132 अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नई रेल लाइन का नक्शा तैयार कर लिया है।


खलीलाबाद-बहराइच रेलमार्ग पर बनने वाले स्टेशन

बहराइच, आजातपुर, धुंसवा बरडेहरा, हरिहरपुर, भिनगा, बिशुनपुर रामनगर, लक्ष्मनपुर, इकौना, श्रावस्ती, हसुवाडोल, झारखंडी, बलरामपुर, खगई जाेत, महेशबारी, श्रीदत्तगंज, कपौवा शेरपुर, उतरौला, चिरकुटिहा परिमनिहा, बंजरहा, धनखरपुर, डुमरियागंज, टिकरिया, भागोभार, रमवापुर दूबे, बांसी, खेसरहा, पसाई, मेंहदावल, बखिरा, बघौली बाजार और खलीलाबाद।


जारी है भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया

खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लक्ष्य निर्धारित कर पूरी की जा रही है। इस रेल लाइन के निर्माण से स्थानीय लोग विकास के मुख्य धारा से जुड़ पाएंगे। आवागमन का एक अच्छा माध्यम मिलेगा, जिससे यह क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ेगा।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 


हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.