BEd vs BTC : अब बीएड वाले नहीं बन पाएंगे प्राइमरी टीचर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए पूरा मामला!

Primary Teacher Eligibility : अब प्राइमरी टीचर के लिए बीएड डिग्रीधारक पात्र नहीं होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बीटीसी और बीएड के बीच चल रहे विवाद में राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए बीटीसी के हक में फैसला सुनाया है, आइए जानते है पूरा मामला..





सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

आज राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले सही ठहराते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि केवल बीटीसी डिप्लोमा धारक ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे. बीएड डिग्री धारक प्राइमरी शिक्षक भर्ती (कक्षा 1-5 तक) के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बीएड डिग्रीधारक निराश है सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का असर राजस्थान के बीएड, बीटीसी डिग्रीधारकों पर ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा.


कैसे शुरू हुआ था बीएड, बीटीसी विवाद?

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 30 मई 2018 के उस नोटिफिकेशन को भी रद्द कर दिया है, जिसमें बीएड डिग्री धारकों को भी रीट लेवल वन के लिए योग्य माना गया था. एनसीटीई के इस नोटिफिकेशन के बाद ही ये पूरा विवाद शुरू हुआ। एनसीटीई ने नोटिफिकेशन जारी कर बीएड डिग्रीधारकों को भी REET लेवल-1 के लिए योग्य माना था। इस नोटिफिकेशन के विरुद्ध बीटीसी उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट गए थे जहां हाईकोर्ट ने भी बीटीसी डिप्लोमा वालों को लेवल-1 के योग्य माना, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट के इस फैसले पर अपनी सहमित दी है।



बीएड करने वाले नही बन पाएंगे प्राइमरी टीचर

बीएड करने वाले सभी उम्मीदवार अब प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की दावेदारी से बाहर हो गए हैं और वह प्राइमरी स्कूलों में अब शिक्षक नहीं बन पाएंगे। आने वाले समय में देश की सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय देश के सभी राज्यों और नागरिकों के लिए बाध्य होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब केवल बीटीसी करने वाले उम्मीदवार ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बन पाएंगे और बीएड वाले लेवल-1 की भर्ती से बाहर रहेंगे।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 

हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.