भारतीय हॉकी टीम को 2021 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान ने हराया था। अब दो साल बाद 2023 में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने जापान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहला क्वार्टर गोलरहित बराबर रहने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में 3 गोल दाग दिए। तीसरे में एक और चौथे में भी टीम ने एक गोल किया। और 5-0 से जीत हासिल कर भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
अब तक टूर्नामेंट में अजेय है भारत!
अभी तक एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारत को किसी भी टीम से हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को भी दी करारी शिकस्त!
भारतीय हॉकी टीम ने अपने ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहते हुए उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से क्वार्टर फाइनल में हुआ। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
फाइनल में मलेशिया से होगा सामना!
टूर्नामेंट में अजेय रहने के पश्चात अब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना मलेशिया से आज यानी 12 अगस्त को होगा।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale
